ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : कीवियों को हरा टीम इंडिया ग्रुप ए में शीर्षस्थ, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर
दुबई, 2 मार्च। अजेय टीम इंडिया ने रविवार को यहां उतार-चढ़ाव से भरपूर रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दे दी और ग्रुप ए में शीर्षस्थ रहते हुए लीग चरण का समापन करने के साथ ICC चैम्पियंस ट्रॉफी की सेमीफाइनल लाइनअप तय कर दी।
Varun Chakravarthy leads the charge with the ball as India register a dominant win to remain unbeaten at the #ChampionsTrophy 🔥#NZvIND ✍️: https://t.co/F2UBD2cv49 pic.twitter.com/dimjQeDAUz
— ICC (@ICC) March 2, 2025
श्रेयस, हार्दिक व अक्षर ने भारत को 249 रनों तक पहुंचाया
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए श्रेयस अय्यर (79 रन, 98 गेंद, दो छक्के, चार चौके), हार्दिक पंड्या (45 रन, 45 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व अक्षर पटेल (42 रन, 61 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की उपयोगी पारियों से नौ विकेट पर 249 रन बनाए थे।
3/3 ✅ #TeamIndia will face Australia in the first Semi Final
Scoreboard ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/QxG9ZWeVMN
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
विलियम्सन का प्रयास नाकाम, वरुण एंड कम्पनी के सामने न्यूजीलैंड पस्त
हालांकि टीम इंडिया बोर्ड पर अपेक्षित स्कोर नहीं टांग सकी थी। लेकिन लेगब्रेक गुगली विशेषज्ञ वरुण चक्रवर्ती (5-42) की अगुआई में स्पिनरों ने केन विलियम्सन (81 रन, 120 गेंद, सात चौके) के मैराथन प्रयासों को निरर्थक किया और कीवियों को 45.3 ओवरों में 205 रनों पर सीमित करने के साथ दल की जीत सुनिश्चित कर दी।
Varun Chakravarthy weaved his magic to claim a fantastic five-wicket haul in Dubai 🌟
He wins the @aramco POTM award 🎖️#ChampionsTrophy pic.twitter.com/KdJDexlhwl
— ICC (@ICC) March 2, 2025
हालांकि भारत व न्यूजीलैंड ने शुरुआती दोनों मैचों में बांग्लादेश व मेजबान पाकिस्तान पर जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली थी। दिलचस्पी यह देखने में थी कि ग्रुप के अंतिम मैच में बाजी किसके हाथ लगती है और टॉप पर कौन रहता है। अंततः इस द्वंद्व में रोहित एंड कम्पनी बीस छूटी।
The stage is set for the last 4️⃣ to compete for the 🏆 next!
🇮🇳 🆚 🇦🇺
🇿🇦 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy | ✍️: https://t.co/qd9rXYANc6 pic.twitter.com/Xke135eBef— ICC (@ICC) March 2, 2025
दुबई में 4 मार्च को खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल
भारत ने तीन मैचों में पूरे छह अंक अर्जित किए जबकि न्यूजीलैंड चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। भारत अब ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में पहला सेमीफाइनल खेलेगा। अगले दिन लाहौर में न्यूजीलैंड का ग्रुप बी विजेता दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें नौ मार्च को फाइनल खेलेंगी। यदि भारत फाइनल में पहुंचा तो वह दुबई में खेलेगा।
मुकाबले की बात करें तो अपेक्षाकृत सामान्य लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड ने 12वें ओवर में 49 के योग पर दोनों ओपनरों को खो दिया था। हार्दिक (1-22) ने चौथे ओवर में रचिन रवींद्र को अक्षर से कैच कराया तो वरुण ने यंग को बोल्ड मारा। लेकिन इसके बाद पूर्व कप्तान विलियम्सन ने अपनी साहसिक अर्धशतकीय पारी से भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया और साथी बल्लेबाजों संग मिलकर कीवी पारी को आगे भी बढ़ाया।

विलियम्सन को छोड़ अन्य कोई कीवी बल्लेबाज धैर्य नहीं दिखा सका
विलियम्सन ने इस क्रम में डेरिल मिचेल (14) संग 43 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की तो टॉम लाथम (14) के साथ 40 रन जोड़कर 33वें ओवर में स्कोर 133 तक पहुंचाया। हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वरुण, कुलदीप यादव (2-56), रवींद्र जडेजा (1-36) व अक्षर (1-32) के सामने विलियम्सन का कोई भी अन्य सहयोगी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।
A Five Star Performance 🖐️
Varun Chakaravarthy with five wickets for the night 🥳
Updates ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#TeamIndia | #NZvIND | #ChampionsTrophy | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/CqIuZNNlQt
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
करिअर के दूसरे मैच में वरुण चक्रवर्ती ने किए 5 शिकार
इस क्रम में साथियों की विदाई से विचलित विलियम्सन को जब 41वें ओवर में 169 के स्कोर पर अक्षर ने विकेट के पीछे स्टंप कराया तो भारत की जीत समय की बात बन गई क्योंकि उसके बाद दूसरे सर्वोच्च स्कोरर मिचेल सैंटनर (28 रन, 31 गेंद दो छक्के, एक चौका) सिर्फ पराजय का अंतर कर सके। करिअर का सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे वरुण ने 45वें ओवर में सैंटनर व मैट हेनरी को निबटाकर पहली बार पांच शिकार पूरे किए तो अगले ओवर में कुलदीप ने विल ओ’रूर्के को बोल्ड मारकर भारतीय जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
Clinical India excel to secure their third successive win in the #ChampionsTrophy 2025 🎇
Match highlights 🎥 https://t.co/xZrqzSNqRx
— ICC (@ICC) March 2, 2025
मैट हेनरी ने बिगाड़ दी थी भारत की शुरुआत
इसके पूर्व कीवी पेसर मैट हेनरी (5-42) ने भारतीयों की शुरुआत बिगाड़ दी और शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज – रोहित शर्मा (15 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका), शुभमन गिल (दो रन) व करिअर का 300वां एक दिनी मैच खेलने उतरे विराट कोहली (11 रन, 14 गेंद, दो चौके) सातवें ओवर में 30 रनों के भीतर लौट चुके थे। इनमें गिल व पिछले मैच के शतकवीर कोहली को जहां हैनरी ने शिकार बनाया वहीं काइल जैमिसन (1-31) ने रोहित को लौटाया।

श्रेयस व अक्षर पटेल के बीच तीसरे विकेट पर 98 रनों की ठोस भागीदारी
लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने न सिर्फ बिखराव रोका वरन धैर्यपूर्ण अर्धशतकीय प्रहार के बीच हरफनमौला अक्षर पटेल के साथ 136 गेंदों पर 98 रनों की धीमी, लेकिन ठोस भागीदारी कर दी। 30वें ओवर में अक्षर पटेल को रचिन रवींद्र ने लौटाया (4-128) को श्रेयस संग केएल राहुल (23 रन, 29 गेंद एक चौका) ने 44 रनों की एक और बढ़िया साझेदारी कर दी।
Matt Henry's sizzling 5️⃣-wicket haul rattled India in Dubai 💪#ChampionsTrophy #NZvIND ✍️: https://t.co/F2UBD2cv49 pic.twitter.com/eMIj0OBzyb
— ICC (@ICC) March 2, 2025
विल ओ’रूर्के ने श्रेयस को 37वें ओवर में श्रेयस विल यंग से कैच करा भागीदारी तोड़ी तो राहुल भी 10 रनों भीतर लौट गए। लेकिन अब हार्दिक पंड्या आ डटे। उन्होंने रवींद्र जडेजा (16 रन, 20 गेंद) संग 41 रन जोड़े और मो. शमी (पांच रन) की मौजूदगी में दल को ढाई सौ के करीब पहुंचा दिया। हेनरी ने जडेजा, पंड्या व शमी को लौटाने के साथ तीसरी बार किसी मैच में पांच विकेट लिए।
