1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टी20 सीरीज : टीम इंडिया को निर्णायक बढ़त, चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 20 रनों से परास्त
टी20 सीरीज : टीम इंडिया को निर्णायक बढ़त, चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 20 रनों से परास्त

टी20 सीरीज : टीम इंडिया को निर्णायक बढ़त, चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 20 रनों से परास्त

0
Social Share

रायपुर, 1 दिसम्बर। शुरुआती तीन मैचों में रनों का धूम-धड़ाका देखने को मिला था, लेकिन शुक्रवार को यहां पहली बार दोनों ही टीमें 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकीं। फिलहाल बल्ले और गेंद की रोमांचक कश्मकश में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम इंडिया बीस छूटी और उसने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने रिंकू सिंह (46 रन, 29 गेंद, दो छक्के, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से नौ विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में वामहस्त स्पिर अक्षर पटेल (3-16) की अगुआई में अन्य गेंदबाजों की कसावट के समक्ष कंगारू टीम सात विकेट पर 154 रनों तक ही पहुंच सकी।

भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ टी20 में सर्वाधिक 136वीं जीत हासिल की

भारत ने मौजूदा सीरीज में तीसरी जीत और कंगारुओं के खिलाफ अजेय बढ़त के साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिख दिया। दरअसल, भारतीय टीम पाकिस्तान को पीछे छोड़ अब सबसे ज्यादा 136 टी20 अंतरष्ट्रीय मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने 213 मैचों में यह परिणाम हासिल किया है। उसे अब तक 67 मैचों में पराजय सामना करना पड़ा है। छह मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला जबकि चार मैच टाई छूटे हैं। वहीं पाकिस्तान ने 226 मैचों में 135 जीत हासिल की है और 82 मैचों में उसे पराजय झेलनी पड़ी है।

स्कोर कार्ड

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ट्रेविस हेड (31 रन, 16 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने जॉश फिलिप (8) ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दी और 19 गेंदों पर ही 40 रन जुड़ गए। लेकिन रवि बिश्नोई ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर फिलिप को बोल्ड मारकर गेट खोला तो फिर लाइन ही लग गई और एक भी बड़ी साझेदारी विकसित नहीं हो सकी।

अक्षर पटेल व साथी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाया अंकुश

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अक्षर पटेल ने हेड, एरोन हार्डी (9) और पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारे क्रेग मैकडरमट के पुत्र बेंजामिन मैकडरमट (19) के रूप में अगले तीन शिकार किए। अंततः टीम के सर्वोच्च स्कोरर कप्तान मैथ्यू वेड (नाबाद 36 रन, 23 गेंद, दो छक्के, दो चौके) साबित हुए, जो  टीम को लक्ष्य नहीं दिला सके। पटेल के अलावा दीपक चाहर ने मैथ्यू शॉर्ट (22 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व टिम डेविड (19 रन, 20 गेंद, एक चौका) के रूप में दो अहम विकेट निकाले।

यशस्वी और ऋतुराज ने 36 गेंदों पर जोड़े 50 रन

इसके पूर्व भारतीय पारी में ओपनरद्वय यशस्वी जायसवाल (37 रन, 28 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व पिछले मैच के शतकवीर ऋतुराज गायकवाड़ (32 रन, 28 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने छह ओवरों के पावरप्ले में 50 रनों की साझेदारी कर दी। हालांकि छठे ओवर की अंतिम गेंद पर एरोन हार्डी ने यशस्वी को लौटा दिया।

रिंकू और गायकवाड़ ने भी टीम की रफ्तार बनाए रखी

इसके बाद श्रेयस अय्यर (8) व कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) सिर्फ तीन गेंदों के भीतर जब क्रमशः तनवीर सांघा (2-30) व बेन ड्वारसुइस (3-40) के शिकार हो गए तो एकबारगी मेजबान खेमा दबाव में आ गया। लेकिन रिंकू ने उतरते ही रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने गायकवाड़ संग 31 गेंदों पर 48 रनों की भागीदारी से दल को 111 तक पहुंचाया।

रिंकू और जितेश शर्मा ने 32 गेंदों पर ठोके 56 रन

सांघा ने 14वें ओवर में गायकवाड़ को लौटाया तो रिंकू को करिअर का चौथा मैच खेलने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (35 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) से भी बढ़िया सहयोग मिला। इसी वर्ष हांगझू एशियाई खेलों में करिअर के शुरुआती तीनों मैच खेलने वाले अमरावती के जितेश ने रिंकू संग पांचवें विकेट के लिए 32 गेंदों पर 56 रनों की मजबूत साझेदारी से दल को 167 रनों तक पहुंचा दिया।

भारत ने अंतिम नौ गेंदों पर गंवाए पांच विकेट

फिलहाल यहां से भारत ने सिर्फ सात रनों की वृद्धि पर अंतिम नौ गेंदों पर पांच विकेट गंवा दिए। ड्वारसुइस व सांघा के अलावा जेसन बेहर्नडॉर्फ ने भी दो विकेट लिए, जिनमें रिंकू का अहम विकेट भी शामिल था। फिलहाल भारत 175 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रहा, जो बाद में ऑस्ट्रेलिया के लिए असाध्य बन गया। दोनों टीमें अब तीन दिसम्बर को बेंगलुरु में पांचवें व अंतिम मैच से सीरीज की औपचारिकता पूरी करेंगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code