1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. अहमदाबाद टेस्ट : टीम इंडिया ने पहले ही दिन कसा शिकंजा, सिराज व बुमराह ने मेहमानों को पहली पारी में 162 पर समेटा
अहमदाबाद टेस्ट : टीम इंडिया ने पहले ही दिन कसा शिकंजा, सिराज व बुमराह ने मेहमानों को पहली पारी में 162 पर समेटा

अहमदाबाद टेस्ट : टीम इंडिया ने पहले ही दिन कसा शिकंजा, सिराज व बुमराह ने मेहमानों को पहली पारी में 162 पर समेटा

0
Social Share

अहमदाबाद, 2 अक्टूबर। पिछले हफ्ते एशिया कप में खिताबी जीत से उत्साहित टीम इंडिया ने अन्यान्य कारणों से कमजोर हो चुके वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से यहां प्रारंभ प्रथम क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन मुकाबले पर अपना शिकंजा कस दिया।

इस क्रम में पेसरद्वय मो.सिराज (4-40) व जसप्रीत बुमराह (3-42) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की हरियाली पिच का भरपूर फायदा उठाया और मेहमानों की पहली पारी चाय के ठीक पहले 44.1 ओवरों में 162 रनों पर ही समेट दी। बारिश से बाधित अंतिम सत्र में भारत ने ओपनर केएल राहुल के नाबाद अर्धशतक (53 रन, 114 गेंद, छह चौके) की मदद से स्टंप्स तक 38 ओवरों में दो विकेट पर 121 रन बनाए।

राहुल का नाबाद पचासा, यशस्वी संग 68 रनों की भागीदारी

ओपनरद्वय यशस्वी जायसवाल (36 रन, 54 गेंद, सात चौके) व राहुल ने कैरेबियाई आक्रमण के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। हालांकि आक्रामक तेवर दिखाने के प्रयास में यशस्वी अर्धशतक के पहले ही मायूस हो गए, जब जेडन सील्स ने 19वें ओवर में 68 के योग पर उन्हें लौटाकर भागीदारी तोड़ी। इसके बाद साई सुदर्शन (सात रन) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके और विपक्षी कप्तान रोस्टन चेज के शिकार हो गए (2-90)।

पहली पारी में विंडीज की लीड घटकर 41 रनों की रह गई

खेल समाप्ति के समय कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 18 रन, 42 गेंद, एक चौका) राहुल का साथ दे रहे थे, जिन्होंने हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए 101 गेंदों पर अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। वहीं विंडीज की लीड घटकर 41 रनों की रह गई है। कुल मिलाकर यह कहने में कोई झिझक नहीं कि पहले दिन जो तस्वीर उभर कर सामने आई है, उसके हिसाब से यह टेस्ट शायद ही चौथे दिन का मुंह देख पाएगा।

स्कोर कार्ड

इससे पहले कैरेबियाई पारी में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक के करीब नहीं पहुंच सका। मो. सिराज, बुमराह, वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव (2-35) व ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (1-9) के सामने जस्टिन ग्रीव्स (32 रन, 48 गेंद, 73 मिनट, चार चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा विकेट कीपर शाई होप (26 रन, 36 गेंद, तीन चौके) व रोस्टन चेज (24 रन, 43 गेंद, चार चौके) 20 रनों के ऊपर पहुंचे। वहीं लंच (5-90) के ठीक पहले आउट हुए होप व चेज के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रनों  की सबसे बड़ी भागीदारी भी देखने को मिली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code