विंडीज के खिलाफ पहला वनडे : टीम इंडिया ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे
अहमदाबाद, 6 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच से पहले महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने मुकाबले की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन रखकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में लता दीदी के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे।
#TeamIndia members observe a minute silence before start of play to pay their respects to Bharat Ratna Sushri Lata Mangeshkar ji.#RIPLataJi pic.twitter.com/YfP02zyiuA
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
ज्ञातव्य है कि 92 वर्षीया लता जी का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में पूर्वाह्न निधन हो गया। पिछले लगभग एक माह से इलाजरत लता जी के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है।
1000वें वनडे मैच में भारत ने पहले फील्डिंग का किया फैसला
भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत का यह 1000वां वनडे मैच है। टीम इंडिया ने अब तक 518 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।
Congratulations to @HoodaOnFire who is all set to make his debut for #TeamIndia. #INDvWI pic.twitter.com/849paxXNgM
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
दीपक हूडा ने भारत की ओर से वनडे में किया पदार्पण
भारत के लिए दीपक हूडा ने इस मैच के जरिए अपे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय करिअर की शुरुआत की। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दीपक को कैप प्रदान की और सभी अन्य खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ ने पदार्पण मैच पर उन्हें बधाई दी।
भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल व प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज एकादश : ब्रैंडन किंग, शाइ होप (विकेटकीपर), एस. ब्रूक्स, डारेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबिएन एलेन, एल्जारी जोसेफ, केमार रोच व अकील हुसैन।