मुंबई टेस्ट : टीम इंडिया बड़ी जीत की ओर अग्रसर, 540 रनों के लक्ष्य के सामने कीवी लड़खड़ाए
मुंबई, 5 दिसंबर। टीम इंडिया ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में बड़ी जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। विराट एंड कम्पनी ने इस क्रम में तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 7-276 पर घोषित कर मेहमानों के सामने सात सत्रों में 540 रनों का दुरुह विजय लक्ष्य रखा। जवाब में कीवी टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा चुकी थी और 55 रनों के भीतर ही तीन बल्लेबाज लौट चुके थे।
गौरतलब है कि भारत के 325 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रनों पर ही बिखर गई थी और पहली पारी के आधार पर 263 रनों की लीड खा बैठी थी। चूंकि भारत ने 539 रनों की कुल बढ़त के बाद पारी घोषित की, लिहाजा देखा जाए तो मुकाबला पूरी तरह शिकंजे में है और स्पिनरों के वर्चस्व के बीच ऐसा प्रतीत होता है कि मेजबानों को जीत हासिल करने के लिए पांचवें दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
मयंक व पुजारा के बीच 107 रनों की भागीदारी
भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को पूर्वाह्न बिना क्षति 69 रनों से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो ओपनरद्वय मयंक अग्रवाल (62 रन, 108 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व चेतेश्वर पुजारा (47 रन, 97 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के बीच 107 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हालांकि दोनों ही बल्लेबाज भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल (4-106) के शिकार हुए, जिन्होंने पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास दोहराया था।
शुभमन व अक्षर ने भी हाथ खोले, एजाज पटेल ने मैच में किए 14 शिकार
शुभमन गिल (47 रन, 97 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व कप्तान विराट कोहली (36 रन, 84 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने लंच (2-142) निकाला। उसके बाद अक्षर पटेल (नाबाद 41 रन, 26 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दल को पौने तीन सौ के पार पहुंचा दिया। विराट कोहली ने मैच में एजाज पटेल के 14वें शिकार बने जयंत के आउट होते ही पारी घोषित कर दी। पटेल के अलावा वामहस्त स्पिनर रचिन रवींद्र ने 56 पर तीन विकेट लिए।
अश्विन ने चौथी पारी के शुरुआती तीन विकेट झटके
भारी भरकम लक्ष्य के सामने अब कीवी बल्लेबाजों की परीक्षा की घड़ी थी, जो भारतीय स्पिनर्स के सामने लड़खड़ा गए। शुरुआती तीनों शिकार करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने चाय (1-13) के पहले कप्तान टॉम लाथम (6) को पगबाधा किया और फिर विल यंग (20) व रॉस टेलर (6) को लौटाया। अंतिम समाचार मिलने तक डेरिल मिचेल व हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड की पराजय को लंबा खींचने में लगे थे।