टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 27 वर्षों बाद गंवाई एक दिनी सीरीज, अंतिम मैच में 110 रनों की शर्मनाक हार
कोलम्बो, 7 अगस्त। टी20 विश्व कप जीतने के एक माह बाद अचानक पटरी से उतरी नजर आ रही टीम इंडिया को आज श्रीलंका के खिलाफ तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 110 रनों की शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी और टी20 सीरीज गंवाने के बाद जबर्दस्त वापसी करने वाले मेजबानों ने एक दिनी सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
SRI LANKA DEFEAT INDIA IN AN ODI SERIES FOR THE FIRST TIME SINCE 1997! 🇱🇰https://t.co/CttffvzwXQ | #SLvIND pic.twitter.com/etBpCgAbbC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 7, 2024
श्रीलंकाई स्पिनर्स ने मुख्य अंतरिम कोच जयसूर्या को दिया जीत का तोहफा
वस्तुतः श्रीलंका की भारत के खिलाफ द्वपक्षीय एक दिनी सीरीज में अगस्त, 1997 के बाद यानी 27 वर्षों में यह पहली जीत है। उल्लेखनीय है कि पहला मुकाबला टाई छूटा था और दूसरे मैच में भारत को 32 रनों से पराजय झेलनी पड़ी थी, जिसमें करिअर बेस्ट प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर जेफ्री वैंडरसे (6-33) व कप्तान चरिथ असलांका (3-20) के सामने मेहमान बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे। आज भी श्रीलंकाई स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोले और नए मुख्य अंतरिम कोच सनथ जयसूर्यो को सीरीज जीत का उपहार दे दिया।
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने ओपनर अविष्का फर्नांडो (96 रन, 102 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) की अगुआई में शीर्ष क्रम की जानदार बल्लेबाजी के सहारे सात विकेट पर 248 रन बनाए। फिर मेजबान स्पिनर्स ने आपस में नौ विकेट बांटते हुए मेहमान पारी 26.1 ओवरों में सिर्फ 138 रनों पर ध्वस्त कर दी।
वेलालगे, वैंडरसे व तीक्षणा ने टीम इंडिया को 138 रनों पर बिखेरा
तीन मैचों में 107 रन खर्च कर सात विकेट निकालने वाले ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ वामहस्त स्पिनर दुनिथ वेलालगे (5-27), पिछले मैच के हीरो वैंडरसे (2-34) व ऑफ स्पिनर महीष तीक्षणा (2-45) के सामने भारतीय बल्लेबाजों की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान रोहित शर्मा (35 न, 20 गेंद, एक छक्का, छह चौके) दूसरे मैच ही भांति फिर सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए।
Yet another mesmerizing display of spin bowling from our young gun, Dunith Wellalage! What a STAR! 💫 #SLvIND pic.twitter.com/AgLDSzBl7I
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 7, 2024
रोहित सहित 4 बल्लेबाज दहाई में पहुंच सके
रोहित के अलावा नौवें क्रम पर उतरे वॉशिंगटन सुंदर (30 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, दो चौके), विराट कोहली (20 रन, 18 गेंद, चार चौके) व रियान पराग (15 रन, 13 गेंद, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सके। इस दौरान 37 रनों की दो सबसे बड़ी भागीदारियां देखने को मिलीं। इनमें पहली रोहित व उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल (छह रन) के बीच रही जबकि 18वें ओवर में 101 पर आठवां विकेट गिरने के बाद सुंदर व कुलदीप यादव (छह रन) ने 37 रन ही जोड़े।
अविष्का फर्नांडो ने दो अर्धशतकीय भागीदारियों से श्रीलंकाई रंग जमाया
इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अविष्का फर्नांडो ने लगातार दो अर्धशतकीय भागीदारियों से श्रीलंकाई पारी का रंग जमा दिया। उन्होंने पहले विकेट पर पथुम निसांका (45 रन, 66 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के साथ 119 गेंदों पर 89 रनों की ठोस साझेादारी की। अक्षर पटेल ने 20वें ओवर में पथुम को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो कुसल मेंडिस (59 रन, 82 गेंद, चार चौके) ने फर्नांडो संग 94 गेंदों पर 82 रन जोड़ दिए।
हालांकि ऑफ ब्रेक गेंदबाज रियान पराग (3-54) ने 36वें ओवर में अविष्का को शतक से वंचित किया (2-171) तो फिर कोई अन्य बड़ी भागीदारी देखने को नहीं मिली। इसके बावजूद पहले वेलालगे ने दल को 200 के करीब पहुंचाया और फिर कामिंदु मेंडिस (नाबाद 23 रन, 19 गेंद, एक छक्का) की मदद से मेजबान ढाई सौ के करीब जा पहुंचे।