दुबई, 5 जनवरी। केपटाउन टेस्ट में दो दिनों से भी कम समय में मिली ऐतिहासिक जीत के सहारे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबरी पर छुड़ाने वाली भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, जब उसने आईसीसी (ICC) की नंबर एक टेस्ट रैंकिंग गंवा दी। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी की ओर से जारी की गई नवीतनम टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से नंबर-1 की कुर्सी छीन ली है।
A new No.1 side is crowned in the @MRFWorldwide ICC Men's Test Team Rankings 👑
More ⬇️
— ICC (@ICC) January 5, 2024
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम 118 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज थी, लेकिन पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। अब भारतीय टीम 117 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त का फायदा मिला।
ऑस्ट्रेलिया को एक रेटिंग अंक का फायदा
नवीनतम टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि भारतीय टीम 117 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बैठी हुई है। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर काबिज है जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम 106 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम 92 अंकों के साथ छठे स्थान पर पिछड़ी हुई है।
भारत को घर में इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से खेलनी है 5 मैचों की सीरीज
हालांकि भारत के पास पहला स्थान फिर हासिल करने का मौका है क्योंकि उसे इंग्लैंड के साथ 25 जनवरी से पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के जरिए शीर्ष स्थान दोबारा हासिल कर सकती है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा।
WTC अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची रोहित एंड कम्पनी
फिलहाल रोहित एंड कम्पनी टेस्ट रैंकिंग में भले ही पिछड़ गई, लेकिन सीरीज बराबरी पर छूटने के साथ ही उसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) अंक तालिका जबर्दस्त फायदा हुआ है और वह छठे स्थान से सीधे शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 54.16 है, जो कि सभी टीमों में सबसे ज्यादा है।
India move to the top 📈
More ➡️ https://t.co/2juF4qgC6D pic.twitter.com/bFSICZUXux
— ICC (@ICC) January 5, 2024
दरअसल, भारत की इस जीत का असर पाकिस्तान पर भी हुआ है। वह अब WTC अंक तालिका में छठे नंबर पर पिछड़ गया है। चार मैचों में दो जीत व दो हार के बाद पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 45.83 का है।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में वे ही दो टीमें पहुंचती हैं, जो अंक तालिका में शीर्ष दो पर रहती हैं। भारत पिछली दो चैम्पियनशिप से फाइनल में पहुंच रहा है, हालांकि उन दोनों ही फाइनल मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया को पहली चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड और दूसरी चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।