1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. दूसरे एक दिनी मैच में टीम इंडिया 2 विकेट से परास्त, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की निर्णायक बढ़त
दूसरे एक दिनी मैच में टीम इंडिया 2 विकेट से परास्त, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की निर्णायक बढ़त

दूसरे एक दिनी मैच में टीम इंडिया 2 विकेट से परास्त, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की निर्णायक बढ़त

0
Social Share

एडिलेड, 23 अक्टूबर। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (73 रन, 97 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के बल्ले की चमक लौटी तो श्रेयस अय्यर (61 रन, 77 गेंद, सात चौके) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन उनके प्रयास एडम जंपा (4-60) व जेवियर बार्टलेट (3-39) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नाकाफी साबित हुए और फिर   मैथ्यू शॉर्ट (74 रन, 78 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व कूपर कोनोली (नाबाद 61 रन, 73 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने शेष काम पूरा किया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 22 गेंदों के शेष रहते टीम इंडिया को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

रोहित व श्रेयस के अर्धशतक व तीसरे विकेट पर शतकीय साझेदारी निर्रथक

एडिलेड ओवल में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम पहले मैच में असफल रहे रोहित व श्रेयस के बीच 118 रनों की ठोस भागीदारी के बावजूद नौ विकेट पर 164 रनों तक पहुंच सकी। जवाबी काररवाई में शॉर्ट व कोनोली के साथ अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से कंगारुओं ने 46.2 ओवरों में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर सहज जीत दर्ज की।

मैथ्यू शॉर्ट व कूपर कोनोली ने ऑस्ट्रेलियाई जीत सुनिश्चित की

ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि 13वें ओवर में 54 रनों के भीतर अर्शदीप सिंह (2-41) व हर्षित राणा (2-59) के सामने कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) व ट्रैविस हेड (28 रन, 40 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के रूप में दोनों ओपनरों को गंवा दिए थे।

लेकिन शॉर्ट ने मैट रेनशॉ (30 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व कोनोली के साथ बराबर 55-55 रनों की साझेदारियां कीं। कोनोली ने इसके बाद मिचेल ओवेन (36 रन, 23 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 39 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की। भारत के लिए अर्शदीप, राणा व अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 37 रन खर्च कर दो विकेट लिए।

विराट लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके

इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर में 17 के स्कोर पर दो बल्लेबाज लौट चुके थे। दरअसल, रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान शुभमन गिल (नौ रन) विराट कोहली (शून्य) को बार्टलेट ने एक ही ओवर में निबटा दिया। यह लगातार दूसरा मैच था, जब सात माह बाद रोहित संग प्रतिस्पर्धात्मक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले कोहली खाता नहीं खोल सके।

कोहली ने एडिलेड के दर्शकों से ली विदाई

विराट ने वापस जाते हुए एडिलेड में प्रशंसकों का अभिवादन किया, जहां वह पूर्व में कई टेस्ट शतक और पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप शतक जड़ चुके हैं। जोश हेजलवुड (10 ओवर में बिना विकेट 29 रन) ने भी विकेट से उछाल हासिल करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया। रोहित ने एक समय हेजलवुड की लगातार 17 गेंदें खाली खेलीं। वह और अय्यर दोनों ही पिच पर नमी और मूवमेंट के कारण काफी सतर्क दिखे।

स्कोर कार्ड

हालांकि रोहित ने शुरुआती लगभग 50 गेंद खेलने के बाद अच्छी लय पकड़ी। पहली बार रोहित की असली झलक, तब मिली जब उन्होंने ओवेन की मध्यम गति की गेंदों पर पुल शॉट से दो छक्के जड़े। अय्यर ने भी स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी, जिससे रन गति में तनिक इजाफा हुआ।

रोहित के पास 33वें एकदिवसीय शतक के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन मिचेल स्टार्क (2-62) की गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश में हेजलवुड को कैच दे बैठे। उधर अय्यर भी अर्धशतक पूरा करने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जंपा की गेंद को विकेटों पर खेल गए। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद वापसी करने वाले इस लेग स्पिनर लोकेश राहुल (11) को भी सीधी गेंद पर बोल्ड कर दिया (5-174)।

अक्षर व हर्षित के प्रयासों से मेजबान 260 के पार पहुंचे

अक्षर पटेल (44 रन, 41 गेंद, पांच चौके) और वॉशिंगटन (12) ने छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े, लेकिन स्कोर 200 के पार जाने के बाद ये दोनों त्वरित अंतराल पर आउट हो गए। बाद में हर्षित (नाबाद 24 रन, 18 गेंद, तीन चौके) और अर्शदीप (13 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने नौवें विकेट के लिए 29 गेंदों पर 37 रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा अंतिम एक दिनी 

सीरीज का फैसला होने के बाद दोनों टीमें अब 25 अक्टूबर को सिडनी में औपचारिकता पूरी करने के लिए तीसरे व अंतिम मैच में उतरेंगी। उसके बाद 29 अक्टूबर से आठ नवम्बर के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code