एशिया कप : प्रयोग करने उतरी टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी, सुपर फोर के अंतिम मैच में बांग्लादेश से परास्त
कोलम्बो, 15 सितम्बर। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल का टिकट पहले ही पक्का होने के बाद सुपर फोर के अंतिम मैच में शुक्रवार को पांच बदलाव के साथ प्रयोग करने उतरी टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी, जब लगातार दो पराजयों के चलते पहले ही बाहर हो चुके बांग्लादेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सात बार के चैम्पियनों को एक गेंद के रहते छह रनों से हरा दिया।
#TeamIndia put up a solid fight as the things went right down to the wire but it was Bangladesh who won the match.
Scorecard ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W#AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/qy6Z4fbmiC
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
शुभमन का शतकीय प्रहार भी भारत के काम न आ सका
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य बांग्लादेश ने कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन, 85 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) और तौहीद हृदोय (54 रन, 81 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के जिम्मेदारान अर्धशतकीय प्रहारों के बूते 50 ओवरों में आठ विकेट पर 265 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाबी काररवाई में ओपनर शुभमन गिल के ठोस शतकीय प्रयास (121 रन, 133 गेंद, पांच छक्के, आठ चौके) के बावजूद भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 259 रनों पर सभी विकेट गंवा बैठी।
A fine innings calls for a finer celebration 👏💪⚡️
Keep at it, @ShubmanGill.#TeamIndia #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3e7F4tPnA6
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
भारत ने कोहली व बुमराह सहित 5 खिलाड़ियों को विश्राम दिया था
देखा जाए तो 17 सितम्बर को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने फाइनल से पहले रोहित एंड कम्पनी ने सुपर फोर के अंतिम मैच को रिहर्सल के साथ प्रयोग के तौर पर लिया था, तभी तो उसने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज और कुलदीप यादव सरीखे खिलाड़ियों को विश्राम देने का फैसला किया।
एशिया कप में 2012 के बाद पहली बार बांग्लादेश के हाथों मात खानी पड़ी
इन खिलाड़ियों के बदले टीम प्रबंधन ने तिलक वर्मा को एक दिनी अंतरराष्ट्रीय कैप प्रदान करने का फैसला किया तो सूर्यकुमार यादव व प्रसिद्ध कृष्णा मौजूदा टूर्नामेंट में पहली बार उतरे। उनके अलावा मो. शमी और शार्दुल ठाकुर की भी एकादश में वापसी हुई थी। फिलहाल भारत का यह दांव मिस फायर साबित हुआ और उसे एशिया कप में 2012 के बाद पहली बार बांग्लादेश से मात खानी पड़ी।
प्रथम प्रवेशी तंजीम हसन ने भारत की शुरुआत बिगाड़ी
खैर, मुकाबले की बात करें तो चनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले प्रथम प्रवेशी युवा गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब (2-32) का शिकार हुए तो पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा (5) की तंजीम के अगले ओवर में बोल्ड हो गए (2-17)। केएल राहुल (19 रन, दो चौके) शुभमन के साथ 57 रन जोड़ने के बाद लौटे तो सूर्यकुमार यादव (26 रन, 34 गेंद, तीन चौके) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके।
शुभमन के बाद अक्षर पटेल ही दम दिखा सके
फिलहाल सामने वाले छोर से छिटपुट सहयोग के बीच शुभमन ने मोर्चा संभाला और एक दिनी करिअर का पांचवां शतक जड़ने के साथ दल को लक्ष्य की ओर बढ़ाने का काम किया। 44वें ओवर में 209 के योग पर शुभमन सातवें बल्लेबाज के रूप में मेहदी हसन (2-50) के दूसरे शिकार हुए तो अक्षर पटेल (42 रन, 32 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने उपयोगी पारी के बीच शार्दुल ठाकुर (11) संग 40 रन जोड़कर उम्मीदें जीवंत रखीं। लेकिन मुस्तफिजुर रहमान (3-50) ने शार्दुल व अक्षर को 49वें ओवर में लौटा दिया (9-254)। अंतिम ओवर में भारत को 12 रनों की दरकार थी। फिलहाल तंजीम की चौथी गेंद पर चौका जड़ने के बाद मो. शमी रन आउट हो गए।
शाकिब हसन व तौहीद हृदोय के बीच शतकीय भागीदारी
इसके पूर्व शार्दुल ठाकुर (3-65), मो. शमी (2-32) और अक्षर पटेल (1-47) ने बांग्लादेश की शुरुआत बिगाड़ दी थी, जो 14 ओवरों में चार विकेट पर 59 रन ही बना सका था। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शाकिब ने न सिर्फ कप्तानी पारी खेली वरन हृदोय के साथ मिलकर उन्होंने मुश्किल घड़ी में 115 गेंदों पर 101 रनों की साझेदारी कर स्थिति संभाल ली।
Asia Cup 2023: Bangladesh 🆚 India | Super Four (D/N) 🏏
Player of the Match:
Shakib Al Hasan of Bangladesh 80 (85) runs & 1/43 wicket 🇧🇩 🔥#BCB | #AsiaCup | #BANvIND pic.twitter.com/9XO62AefmU— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 15, 2023
उनके अलावा नसुम अहमद (44 रन, 45 गेंद, एक छक्क, छह चौके) और मेहदी हसन (नाबाद 29 रन, 23 गेंद, तीन चौके) ने भी उपयोगी पारियों से बांग्लादेश को 265 रनों तक पहुंचाया, जो बाद में विजयी स्कोर साबित हुआ।
जडेजा के नाम 200 विकेट व 2000 रनों का अनूठा डबल
कुल मिलाकर देखें तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने मो. शमी को छोड़ अन्य सभी भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन कूटे। हां, भारतीय दृष्टिकोण से गिल के शतक के अलावा इस मैच का एक और उल्लेखनीय पहलू यही रहा कि रवींद्र जडेजा (1-53) एक दिनी में 200 विकेट और 2000 रनों का डबल पूरा करने वाले कपिल देव के बाद भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें खिलाड़ी बने।