
रोहित की कप्तानी पारी से टीम इंडिया ने बराबरी हासिल की, बारिश से बाधित दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से परास्त
नागपुर, 23 सितम्बर। रोहित शर्मा की विस्फोटक कप्तानी पारी (नाबाद 46 रन, 20 गेंद, चार छक्के, चार चौके) से भारत ने शुक्रवार को यहां बारिश से बुरी तरह प्रभावित दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर जा पहुंची है।
Captain @ImRo45's reaction
Crowd's joy
@DineshKarthik's grin
Relive the mood as #TeamIndia sealed a series-levelling win in Nagpur
#INDvAUS | @mastercardindia
Scorecard
https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/bkiJmUCSeu
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
नम मौसम के चलते 8-8 ओवरों का मैच कराना पड़ा
पिछले दिनों की बारिश के कारण मैदान गीला होने के चलते मैच लगभग दो घंटे विलंब से शुरू हुआ और ओवरों की संख्या 20 से घटाकर आठ करनी पड़ी। खैर, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 90 रन बनाए। जवाब में भारत ने 7.2 ओवरों में चार विकेट पर 92 रन बना लिए। अब सीरीज का फैसला हैदाराबाद में 25 सितम्बर को होगा।
कीपर मैथ्यू वेड रहे सर्वोच्च ऑस्ट्रेलियाई स्कोरर
ऑस्ट्रेलियाई पारी के सर्वोच्च स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ( नाबाद 43 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) रहे जबकि कप्तान एरोन फिंच ने 15 गेंदों पर 31 रन (एक छक्का, चार चौके) बनाए। भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने 13 रन देकर दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह एकादश में शामिल जसप्रीत बुमराह ने 23 रन देकर एक सफलता पाई।
जवाबी काररवाई में केएल राहुल (10 रन, छह गेंद, एक छक्का) व रोहित ने तेज शुरुआत की और जब एडम जाम्पा (3-16) ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल को लौटाया तो 17 गेंदों पर 39 रन बन चुके थे। इसके बाद विराट कोहली (11 रन, छह गेंद, दो चौके) व सूर्यकुमार यादव (0) भी जाम्पा के ही शिकार बने। हार्दिक पांड्या (9) ने रोहित के साथ मिलकर स्कोर 77 तक पहुंचाया, जिन्हें सातवें ओवर में पैट कमिंस ने लौटाया।
WHAT. A. FINISH!
![]()
WHAT. A. WIN!
![]()
@DineshKarthik goes 6 & 4 as #TeamIndia beat Australia in the second #INDvAUS T20I.
![]()
@mastercardindia | @StarSportsIndia
Scorecard
https://t.co/LyNJTtkxVv pic.twitter.com/j6icoGdPrn
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
दिनेश कार्तिक ने छक्के और चौके से दल की जीत पक्की की
नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 10 रन, दो गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने अंतिम ओवर लेकर आए डेनिएल सैम्स की पहली दो गेंदों पर छक्के व चौके से दल की जीत पक्की कर दी और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रोहित को अर्धशतक पूरा करने की नौबत नहीं आई।