मुंबई टेस्ट : टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, वानखेड़े में न्यूजीलैंड को 372 रनों से दी शिकस्त
मुंबई, 6 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने उम्मीदों के अनुरूप वानखेड़े स्टेडि़यम में दूसरे व अंतिम टेस्ट के चौथे दिन सिर्फ 11.3 ओवरों में ही जीत की सहज औपचारिकता पूरी कर ली और न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर भारतीय टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट का स्कोर कार्ड
चौथी पारी में सोमवार को पूर्वाह्न कीवी टीम के 56.3 ओवरों में 167 रनों पर आउट होने के साथ ही विराट एंड कम्पनी ने चार माह पूर्व साउथैम्पटन में खेले गए प्रथम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हुई पराजय का हिसाब चुकता कर लिया। भारत ने इसके पूर्व दक्षिण अफीका को 2015 में 337 रनों से मात दी थी, जो रनों के हिसाब से उसकी अब तक की सबसे बड़ी जीत थी।
CHAMPIONS 👏👏
This is #TeamIndia's 14th consecutive Test series win at home.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/FtKIKVCzt8
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
विराट एंड कम्पनी ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की
गौरतलब है कि कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों – एजाज पटेल और रचिन रवींद्र ने नाजुक वक्त पर श्रमसाध्य प्रदर्शन से भारतीय गेंदबाजों को मायूस करते हुए न्यूजीलैंड को बचा लिया था। लेकिन यहां वानखेड़े में स्पिनरों के वर्चस्व के बीच एजाज पटेल के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद कीवी नहीं बच सके और उन्हें शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। इसके पूर्व तीन मैचों की टी20 सीरीज भी भारत ने 3-0 से जीती थी।
चौथे दिन के हीरो जयंत यादव ने किए चार शिकार
न्यूजीलैंड ने 540 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने 45 ओवरों में पांच विकेट पर 140 से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो हेनरी निकोल्स (44 रन, 111 गेंद, आठ चौके) और रचिन रवींद्र (18 रन, 50 गेंद, चार चौके) छह ओवरों तक भारतीय गेंदबाजों को झेल ले गए। लेकिन 52वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने रवींद्र को लौटाकर गेट क्या खोला कि 29 गेंदों पर सभी पांच बल्लेबाज लौट गए। दिन के हीरो रहे जयंत (4-49) ने आज कुल चार विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन (4-34) ने हेनरी को विकेटकीपर साहा से स्टंप करा कीवी पारी खत्म की।
मैच के दौरान गिरे 37 विकेटों में 33 स्पिनरों के हाथ लगे
मैच के दौरान स्पिनरों के वर्चस्व का अंदाजा सहाज ही लगाया जा सकता है कि कुल गिरे 37 विकेटों में 33 उन्हीं के हाथ लगे। भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर मुंबई में जन्मे एजाज पटेल इतिहास के ऐसे तीसरे गेंदबाज बने तो 62 रनों पर बिखरी कीवियों की पहली पारी में पेसर मोहम्मद सिराज के तीन विकेटों को छोड़ अन्य स्पिनरों के हाथ लगे।
कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने मैच में किए 14 शिकार
भारत ने दूसरी पारी 7-276 पर घोषित की तो सभी सात विकेट एजाज और रवींद्र ने आपस में बांटे। यानी एजाज ने मैच में कुल 14 शिकार किए। फिर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में एक बल्लेबाज रन आउट हुआ जबकि बचे नौ विकेट स्पिनर्स ने लिए।
Mayank Agarwal is adjudged the Man of the Match for his brilliant show with the bat 👏👏#TeamIndia | @mayankcricket | #INDvNZ pic.twitter.com/YWaetCtjat
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
मयंक ‘मैन ऑफ द मैच’, अश्विन सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिन्होंने पहली पारी में 150 रनों का शानदार शतकीय प्रहार करने के बाद दूसरी पारी में भी सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। मैच में 42 रन देकर आठ विकेट लेने वाले अश्विन को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया, जिन्होंने दो टेस्ट मैचों में 159 रन देकर 14 विकेट निकाले। कानपुर टेस्ट में उन्होंने 117 रन देकर छह विकेट लिए थे।