न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, पृथ्वी शॉ की 18 माह बाद वापसी
नई दिल्ली, 13 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए शुक्रवार की देर रात भारतीय टीमों की घोषणा कर दी।
इस चयन का खास पहलू यह रहा कि पिछले दिनों असम के खिलाफ रणजी इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर (379) बनाने वाले मुंबइया बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की 18 माह बाद टीम में वापसी हुई है। पृथ्वी ने अंतिम बार 25 जुलाई, 2021 को भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जब श्रीलंका दौरे पर वह कोलंबो में खेले गए पहले टी20 मैच में उतरे थे।
🚨 NEWS 🚨: India’s squads for Mastercard New Zealand tour of India and first two Test matches against Australia announced#TeamIndia | #INDvNZ | #INDvAUS | @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 13, 2023
भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर 18 जनवरी से एक फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से 22 मार्च तक चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
सूर्यकुमार यादव व ईशान किशन पहली बार टेस्ट टीम में
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। यही नहीं वरन टेस्ट टीम में पहली बार सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका दिया गया है जबकि रवींद्र जडेजा की उपलब्धता फिटनेस के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी।
टी20 टीम में पृथ्वी शॉ शामिल, रोहित और विराट को जगह नहीं
चेतन शर्मा की अगुआई वाली सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज व तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जो टीमें घोषित की हैं। उनमें वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को और टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है। वहीं टी20 सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट व सूर्यकुमार यादव।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज व उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ व मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम
- पहला वनडे – 18 जनवरी, हैदराबाद।
- दूसरा वनडे – 21 जनवरी, रायपुर।
- तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर।
- पहला टी20 – 27 जनवरी, रांची।
- दूसरा टी20 – 29 जनवरी, लखनऊ।
- तीसरा टी20 – 1 फरवरी, अहमदाबाद।
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल)
- पहला टेस्ट – 9 से 13 फरवरी, नागपुर।
- दूसरा टेस्ट – 17 से 21 फरवरी, दिल्ली।
- तीसरा टेस्ट – 1 से 5 मार्च, धर्मशाला।
- चौथा टेस्ट – 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद।