
TCS ने पहली महिला COO की नियुक्ति की, एक मई से कार्यभार संभालेंगी आरती सुब्रमण्यन
नई दिल्ली, 15 अप्रैल। भारत की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आरती सुब्रमण्यन को अपना नया कार्यकारी निदेशक-अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है, जो एक मई, 2025 से अपना कार्यभार संभालेंगी।
फाइलिंग डेटा के अनुसार सुब्रमण्यन एक मई, 2025 से 30 अप्रैल, 2030 तक आईटी प्रमुख टीसीएस में सीओओ के रूप में नए पद पर पांच वर्षों तक सेवा देने के लिए तैयार हैं। टीसीएस के इस कदम से सुब्रमण्यन की कम्पनी में पहली महिला सीओओ के रूप में नियुक्ति हुई है और वह भारत के पुरुष-प्रधान आईटी क्षेत्र में कुछ महिलाओं में से एक हैं।
कम्पनी में ग्रेजुएट ट्रेनी के तौर पर 1989 में शामिल हुईं थीं
अपने शुरुआती करिअर में, सुब्रमण्यन 1989 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में ग्रेजुएट ट्रेनी के तौर पर शामिल हुईं और बाद में विश्लेषक और प्रोजेक्ट मैनेजर बन गईं। इसके बाद उन्होंने आईटी क्षेत्र की इस बड़ी कम्पनी में अकाउंट मैनेजमेंट और सीनियर एग्जीक्यूटिव की भूमिका निभाई।
संप्रति टाटा संस में ग्रुप चीफ डिजिटल ऑफिसर के रूप में कार्यरत
आरती सुब्रमण्यन वर्तमान में टाटा समूह में टाटा संस में ग्रुप चीफ डिजिटल ऑफिसर के रूप में काम कर रही हैं, जो प्राथमिक होल्डिंग कम्पनी और सभी टाटा फर्मों की प्रमोटर है। सुब्रमण्यन को प्रौद्योगिकी और परिचालन का अनुभव है क्योंकि वह परिचालन के विभिन्न क्षेत्रों में समूह की डिजिटल, तकनीकी और नवाचार आवश्यकताओं का नेतृत्व करती हैं।
एक्सचेंज फाइलिंग में टीसीएस ने कहा, ‘टाटा संस में, उन्होंने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कि टाटा समूह की कम्पनियां परिचालन दक्षता, ग्राहक जुड़ाव और प्रतिस्पर्धी लाभ को बढ़ाने के लिए डिजिटल तकनीकों का उपयोग करें।’
वारंगल NIT से कम्प्यूटर विज्ञान में प्रौद्योगिकी स्नातक
आरती सुब्रमण्यन ने वारंगल में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) से कम्प्यूटर विज्ञान में प्रौद्योगिकी स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। बाद में, उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के कैनसस विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी की।
विज्ञप्ति के अनुसार, सुब्रमण्यन ने टाटा समूह में तीन दशक से अधिक समय पूरा कर लिया है । उन्होंने टीसीएस में रिटेल और सीपीजी बिजनेस यूनिट के लिए डेलिवरी हेड के रूप में काम किया, फिर टीसीएस में डेलिवरी एक्सीलेंस, गवर्नेंस और कंप्लायंस की कार्यकारी निदेशक और वैश्विक प्रमुख रहीं।
सुब्रमण्यन ने टाटा समूह में अन्य प्रमुख पदों पर भी कार्य किया, जिनमें टीसीएस, टाटा कैपिटल और टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी में निदेशक पद शामिल हैं। उन्हें इनफिनिटी रिटेल लिमिटेड के निदेशक के रूप में भी अनुभव है, जहां वे टाटा की इलेक्ट्रॉनिक रिटेल शाखा, क्रोमा के संचालन की देखरेख के लिए जिम्मेदार थीं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुब्रमण्यन टाटा डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड, सुपरमार्केट ग्रॉसरी सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड और टाटा यूनीस्टोर लिमिटेड की निदेशक भी थीं। उद्योग जगत में दिग्गज होने के अलावा, सुब्रमण्यन के कई अन्य शौक हैं, जैसे संगीत सुनना, फिटनेस के प्रति उत्साही होना, फिल्में देखना और प्रबंधन से संबंधित किताबें पढ़ना।