1. Home
  2. हिन्दी
  3. महत्वपूर्ण
  4. कहानियां
  5. तमिलनाडु : वीरांगना दुल्हन के करतब देख हैरान रह गए शादी में आए मेहमान
तमिलनाडु : वीरांगना दुल्हन के करतब देख हैरान रह गए शादी में आए मेहमान

तमिलनाडु : वीरांगना दुल्हन के करतब देख हैरान रह गए शादी में आए मेहमान

0
Social Share

थिरुकोलुर (तमिलनाडु), 1 जुलाई। तमिलनाडु के थिरुकोलुर में एक शादी के दौरान अजीब नजारा देखने को मिला, जब मार्शल आर्ट में निपुण नई नवेली दुल्हन ने एक से एक करतब दिखाकर मेहमानों को अचंभित कर दिया। इस दौरान दुल्हन ने कई खतरनाक हथियारों लेकर भी अपना अपना हुनर दिखाया।

दरअसल, मां मणि ने बेटी पी. निशा को बचपन से ही मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए प्रेरित किया। निशा ने इसके लिए तमिलनाडु में प्रचलित सिलाम्बरम युद्धकला का चयन किया। मणि का कहना था कि हर लड़की को स्वास्थ्य के नजरिए से फिट रहने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी मार्शल आर्ट सीखनी चाहिए।

  • दूल्हे की इच्छा पर वीरांगना निशा ने दर्शाई अपनी प्रतिभा

वीरांगना निशा के इस हुनर का दूल्हे राजकुमार को पता चला तो उसने फैसला किया कि शादी के दिन सब मेहमानों के सामने निशा मार्शल आर्ट्स में अपनी प्रतिभा दिखाए। साथ ही क्षेत्र में सिलाम्बरम को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़े।

शादी के इस मौके पर हालांकि निशा की सहेलियों ने भी मार्शल आर्ट्स के हाथ दिखाए, लेकिन सबसे ज्यादा तालियां दुल्हन के लिबास में करतब दिखाने वाली निशा के खाते में आईं। निशा ने लंबी लाठी के साथ सिलाम्बरम आदिमुराई की कई कलाओं का प्रदर्शन किया।

  • पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा रखती हैं निशा

पुलिस अधिकारी बनने की निशा का सपना संजोने वालीं निशा हौसला बढ़ाने के लिए अपने माता-पिता का शुक्रिया जताते नहीं थकतीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे अभिभावकों और रिश्तेदारों ने छोटी उम्र में ही यह आर्ट सीखने के लिए प्रेरित किया।’

दूसरी तरफ दूल्हे राजकुमार ने कहा, ‘पारम्परिक समारोहों की जगह इस तरह मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन कहीं ज्यादा उपयोगी है। इससे मार्शल आर्ट्स के विभिन्न स्वरूपों के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। यह आर्ट मानसिक और शारीरिक, दोनों तौर पर इंसान को मजबूत करती है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code