तमिलनाडु : सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताने वाले मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा को बताया जहरीला सांप
चेन्नई, 12 सितंबर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की बेटे ने हाल ही में एक विवादित बयान देते हुए कहा सनातन धर्म डेंगू-मलेरिया की तरह है जिसे नष्ट कर देना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर पूरे देश में उबाल है। मामले को लेकर जमकर सियासत हो रही है। इस बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब उदयनिधि स्टालिन ने एक और विवादित बयान दिया है जिस पर बीजेपी नेताओं टिप्पणी जरूर देखने को मिलेगी।
तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि बीजेपी एक ‘जहरीला सांप’ है और लोगों को इससे सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके कूड़ा है जो बीजेपी को तमिलनाडु में सिर छुपाने की जगह देती है। उन्होंने राज्य की जनता से दोनों पार्टियों को कोई मौका नहीं देने का भी आह्वान किया। उदयनिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के बेटे हैं। उन्होंने एक जनसभा में यह बात कही। कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रचारित विकास ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान झुग्गी बस्ती को छुपाया है।
- क्या कहा था उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म के बारे में?
बता दें कि इस विवाद की शुरुआत उदय निधि स्टालिन द्वारा हाल ही में दिए गए एक विवादित बयान के बाद हुई थी। एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, कोरोना वायरस, डेंगू बुखार से करते हुए कहा था कि हमें इसका विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि हमें इसका उन्मूलन करना चाहिए।