तमिलनाडु : खाई में गिरी सबरीमाला मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार, आठ की मौत, दो घायल
चेन्नई, 24 दिसंबर। तमिलनाडु के सबरीमाला में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने बताया कि यात्रियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। दो घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहाड़ी रास्ते में मोड़ पर ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। सभी लोगजिले के अंदीपट्टी के रहने वाले थे। सबरीमाला अयप्पा मंदिर से लौट रहे अयप्पा भक्तों का वाहन कुमुली पर्वत मार्ग पर 50 फीट खाई में पलट गया।
पुलिस के अनुसार तमिलनाडु से कई वाहन सबरीमाला अय्यप्पन मंदिर जा रहे थे। वे कम्पामेट्टू माउंटेन रोड पर थेनी जिले के कम्पम के माध्यम से सबरीमाला गए थे। सबरीमाला के दर्शन करने वाले लोग कुमुली पर्वत दर्रे के रास्ते तमिलनाडु लौट रहे थे। थेनी जिले के अंदीपट्टी के पास कुमुली पर्वत सड़क पर वाहन एक पुल को पार कर रहा था, ड्राइवर का गाड़ी से कंट्रोल छूट गया और वाहन 50 फीट गहरी खाई में पलट गया।
गाड़ी के खाई में पलटते ही पीछे आ रहे वाहनों में बैठे लोग घबरा गए। उन्होंने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। आधी रात होने के बावजूद वे सक्रिय रूप से बचाव अभियान में लगे हुए थे। रेस्क्यू के दौरान गंभीर रूप से घायल एक लड़के को बचा लिया गया। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। इसके बाद खाई में लटके वाहन में फंसे लोगों को निकाला गया। हालांकि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।