मुंबई, 19 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। तमन्ना ने फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने इस बात की जानकारी फिल्म के सेट से अपने लुक की पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। इस फोटो में उनके साथ फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर भी नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में तमन्ना ने लिखा, “घना इंतजार किया है इस दिन का। जब से मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के बारे में बताया, मैं तो बबली ही बनगी। आज से शूट शुरू।”
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की कहानी एक महिला बाउंसर की जिंदगी पर आधारित है। जिसमें तमन्ना ‘बबली बाउंसर’ के लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम रोल में हैं। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस साल के अंत तक फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज किया जा सकता है।
- तमन्ना भाटिया निभा रही हैं लीड रोल
आपको बता दें, तमन्ना भाटिया बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ नजर आ चुकी हैं लेकिन बॉलीवुड में इस बार लीड और मजबूत रोल में दिखाई देंगी। उन्हें बाहुबली के बाद पूरे भारत में पसंद किया जाने लगा है. उनकी दमदार फैन फॉलोइंग भी है। वो पिछले साल साउथ की फिल्म ‘सीटीमार’में दिखी थीं। वहीं उन्होंने एक वेब ससीरीज भी की थी जिसका नाम ‘नवंबर स्टोरी’ था। वहीं मधुर भंडारकर फिर महिला प्रधान फिल्म के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं. उन्होंने अंतिम बार ‘इंदु सरकार’ निर्देशित की थी और बहुत चर्चा में भी रहे थे।