1. Home
  2. अपराध
  3. राजस्थान : उदयपुर में दर्जी की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, मासूम बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट
राजस्थान : उदयपुर में दर्जी की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, मासूम बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट

राजस्थान : उदयपुर में दर्जी की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, मासूम बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट

0
Social Share

उदयपुर, 28 जून। उदयपुर शहर में आज दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी फैल गई, जब धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में दो आतताइयों ने दर्जी का काम करने वाले एक दुकानदार की कटार से दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी।

दोनों आरोपित मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि मृतक कन्हैया लाल के 8 वर्षीय मासूम बेटे ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिया था। इससे नाराज आरोपितों ने उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों – मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

अगले 24 घंटे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश

दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्या की खबर देखते ही देखते जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना पर धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया। इसके अलावा जिला प्रशासन ने अगले 24 घंटे तक के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

शहर के कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

कन्हैयालाल की मौत के हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया और नाराज लोग सड़क पर उतर आए। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मालदास गली क्षेत्र में दुकानों को बंद कर दिया। शहर में व्याप्त तनाव को देखते हुए उदयपुर जिला प्रशासन ने धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सवीना पुलिस थाना क्षेत्रों में आवागमन बंद कर कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। यह आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।

पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी

पुलिस महानिदेशक पुलिस ए.एल. लाठर ने बताया कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। करीब 30 आरपीएस और 5 आरएसी की कम्पनी तैनात कर दी गई है। आम लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। अपने-अपने इलाकों में पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

आरोपितों ने इस तरह दिया दुस्साहसिक वारदात को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 18 जून को कन्हैया लाल के बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था। उसी दिन कन्हैया लाल ने मोबाइल पर ह्वाट्सएप स्टेट्स डाला था। यह पोस्ट डालने के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं। आज दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे के बीच आरोपित युवक टेलर कन्हैया लाल की दुकान पर आए। उन्होंने पहले बातचीत में उलझाया, फिर बोले कि कपड़े का नाप देना है। आरोपितों की नाप लेने के समय जैसे ही कन्हैयालाल पलटे, पीछे से आरोपितों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। कन्हैया लाल की मौके पर ही मौत गई।

आरोपितों ने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली

गौर करने वाली बात तो यह रही आरोपितों ने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली। आरोपित रियाज मोहम्मद ने पहले ही वीडियो बनाया था और दावा किया था कि सिर कलम करने के बाद वह वीडियो शेयर करेगा।

इस जघन्य हत्या को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हत्या की कड़ी निंदा की है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने गहलोत सरकार की घेरेबंदी शुरू कर दी है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code