पुणे में 1111 से अधिक शंख वादकों ने 7 लयबद्ध चक्रों के साथ बनाया विश्व रिकॉर्ड
पुणे, 5 अक्टूबर। महाराष्ट्र में पुणे के एस.पी. कॉलेज मैदान पर रविवार को अनूठा दृश्य देखने को मिला, जब पारंपरिक और आध्यात्मिक महत्व के एक विशेष समारोह में 1,111 से अधिक शंख वादकों ने शंखनाद पर ‘ब्रह्मनाद’, ‘सप्तखंड’, ‘अर्धवलय’, ‘तुतारी’, ‘पूर्णवलय’, ‘सुदर्शन’ और ‘मुक्तचंदनाद’ की सात माला और तीन मंत्रों का एक साथ प्रदर्शन कर […]
