विंबलडन टेनिस : यानिक सिनर चर्च रोड के नए बादशाह, रोलां गैरों का हिसाब चुका अल्काराज को खिताबी हैट्रिक से वंचित किया
लंदन, 13 जुलाई। विश्व नंबर एक इतालवी स्टार यानिक सिनर ने चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब की घसियाली सतह पर रविवार की शाम नए अध्याय का सृजन किया और पुरुष एकल फाइनल में पिछले दो बार के चैम्पियन स्पेनिश कद्दावर कार्लोस अल्काराज को खिताबी हैट्रिक से वंचित करने के साथ खुद […]
