बिहार मध्याह्न भोजन योजना में फिर बड़ा घोटाला – 13 जिलों में हेडमास्टर भरेंगे 1.92 करोड़ रुपये
पटना, 24 दिसम्बर। बिहार में मध्याह्न भोजन (MDM) योजना में एक बार फिर बड़ा घोटाला सामने आया है। इस बार सीमांत और कोसी–सीमांचल क्षेत्र के 13 जिलों में बच्चों के हक का भोजन डकारने के आरोप में प्रधानाध्यापकों पर सख्त काररवाई की तैयारी है और इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, सरकारी […]
