भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम घोषित, 2 अक्टूबर से शुरू होगी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज
सेंट जॉन्स (एंटीगा), 16 सितम्बर। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अगले माह प्रस्तावित भारत दौरे के लिए मंगलवार को रोस्टन चेज की अगुआई में 15 सदस्यीय टेस्ट टीम घोषित कर दी। दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज दो से 14 अक्टूबर तक आयोजित जाएगी। सीरीज के दोनों टेस्ट मैच क्रमशः अहमदाबाद और दिल्ली में खेले जाएंगे। […]
