कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : गत उपजेता विद्या भास्कर एकादश ने जीता उद्घाटन मैच, प्रशांत पर भारी पड़े सुभाष
वाराणसी, 24 दिसम्बर। कप्तान सुभाष राय के नाबाद अर्धशतक (59 रन, 34 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व राजकुमार (नाबाद 11 रन) संग उनकी अटूट अर्धशतकीय भागीदारी गत उपजेता विद्या भास्कर एकादश के लिए निर्णायक साबित हुई, जिसने बुधवार को यहां 38वीं कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में रोमांचक संघर्ष के […]
