विदर्भ ने जीता ईरानी कप, हर्ष व यश की शानदार गेंदबाजी के सामने शेष भारत 93 रनों से परास्त
नागपुर, 5 अक्टूबर। वामहस्त स्पिनर हर्ष दुबे (4-73) और पेसर यश ठाकुर (2-47) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का विदर्भ को सहारा मिला, जिसने पांचवें व अंतिम दिन दूसरे ही सत्र में शेष भारत एकादश को 93 रनों से हराकर ईरानी कप जीत लिया। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में शेष भारत ने […]
