सीएम योगी ने कहा – धार्मिक भाव आने से बढ़ा यूपी का पर्यटन, मथुरा व काशी में गोवा से 16 गुना ज्यादा पर्यटक
मथुरा/आगरा, 26 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी पर्यटन में नंबर वन बन गया है। मथुरा और काशी में इस बार गोवा से 16 गुना ज्यादा पर्यटक आए। मथुरा-वृंदावन में छह करोड़ तो काशी में सात करोड़ ने भ्रमण किया जबकि गोवा में केवल 80 लाख पर्यटक पहुंचे। वृंदावन […]