यूपी के 64 माफिया की सूची जारी, टॉप-10 में पूर्व सांसद और विधायक भी शामिल, मुख्तार अंसारी का नाम सबसे ऊपर
लखनऊ, 23 अप्रैल। अतीक अहमद गैंग का हश्र देखकर यूपी पुलिस की ओर से चिह्नित किए गए सभी माफिया इस समय खासे बेचैन हैं। जारी की गई 64 माफिया की सूची में 10 से ज्यादा तो पूर्व जनप्रतिनिधि हैं। सूचीबद्ध माफिया में से 37 इस समय जेल में हैं तो 27 अब भी बाहर हैं। […]