चीन में कोरोना ने फिर पसारे पैर! यांगपू जिले के सभी 13 लाख लोगों को टेस्ट कराने का आदेश
बीजिंग, 28 अक्टूबर। चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई के प्रशासन ने अपने यांगपू जिले के सभी 13 लाख लोगों की कोविड-19 की जांच के शुक्रवार आदेश दिए है। साथ यह भी फरमान जारी किया है कि जांच रिपोर्ट आने तक लोग घरों से न निकलें। गौरतलब है कि इसी तरह के आदेश इस वर्ष […]
