कनाडा : टोरंटो के रिचमंड हिल में तोड़ी गई गांधी की प्रतिमा, भारतीय दूतावास ने जताई नाराजगी
ओटावा, 14 जुलाई। कनाडा के रिचमंड हिल में स्थित एक हिंदू मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने से व्यथित वहां के भारतीय दूतावास ने गुरुवार को मामले पर तत्काल जांच की मांग की है। सीबीसी ने यॉर्क रीजनल पुलिस के हवाले से बताया कि पांच मीटर ऊंची इस प्रतिमा को योंग स्ट्रीट और […]