टाटा ओपन महाराष्ट्र : शीर्षस्थ मारिन सिलिच क्वार्टर फाइनल में, सीडेड रुसुवुओरी और सेबेस्टियन बेज उलटफेर के शिकार
पुणे, 4 जनवरी। वरीयता क्रम के शीर्ष दो खिलाड़ियों – मारिन सिलिच व बोटिक वैन डी जैंडस्चल्प ने यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में जारी पांचवें टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन तीसरी और चौथी सीड क्रमशः एमिल रुसुवुओरी और सेबेस्टियन बेज को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। […]