तेलंगाना: विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी, जानिए कब होगी मतगणना
हैदराबाद, 27 फरवरी। तेलंगाना विधान परिषद के तीन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बृहस्पतिवार को मतदान जारी है। ये तीन सीट मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं। मतदान की प्रक्रिया तरजीही मतदान प्रणाली के तहत हो रही है। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और शाम चार बजे […]
