अश्विन और श्रेयस की निर्णायक भागीदारी, बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से जीती
मीरपुर, 25 दिसम्बर। बांग्लादेशी फिरकी गेंदबाज मेहदी हसन मेहदी (5-63) ने तो रविवार को पूर्वाह्न एकबारगी भारतीय खेमे को दहशत में ला दिया था, जब 74 रनों पर ही सात बल्लेबाज लौट चुके थे। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 42 रन, 62 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 29 रन, 46 गेंद, चार […]