दूसरे एक दिनी मैच में टीम इंडिया 2 विकेट से परास्त, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की निर्णायक बढ़त
एडिलेड, 23 अक्टूबर। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (73 रन, 97 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के बल्ले की चमक लौटी तो श्रेयस अय्यर (61 रन, 77 गेंद, सात चौके) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन उनके प्रयास एडम जंपा (4-60) व जेवियर बार्टलेट (3-39) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नाकाफी साबित हुए और फिर मैथ्यू […]
