सूर्या का प्रतापी शतक, यंग टीम इंडिया ने जीती टी20 सीरीज, अंतिम मैच में श्रीलंका 91 रनों से परास्त
राजकोट, 7 जनवरी। सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की दूधिया रोशनी में प्रतापी शतकीय प्रहार (नाबाद 112 रन, 51 गेंद, नौ छक्के, सात चौके) से ऐसा दबाव झोंका कि मेहमान श्रीलंकाई टीम उसमें धंस गई और युवा टीम इंडिया ने तीसरे व अंतिम मैच में 91 रनों की प्रभावशाली जीत के […]