एशियाई पैरा खेल : सुरेश निमिषा ने दिलाया 15वां स्वर्ण, भारत 64 पदकों के साथ छठे स्थान पर
हांगझू, 25 अक्टूबर। सुरेश निमिषा ने यहां जारी चतुर्थ एशियाई पैरा खेलों में चौथे दिन बुधवार को भारत के लिए 15वां स्वर्ण पदक जीता। निमिषा ने टी47 महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में 5.15 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर बाजी मारी। मेजबान चीन 118 स्वर्ण सहित 300 पदकों के साथ शीर्ष पर भारत 15 स्वर्ण, […]
