टोक्यो ओलंपिक : टेबल टेनिस में कमल आगे बढ़े, सुमित की हार से टेनिस में चुनौती खत्म
टोक्यो, 26 जुलाई। टोक्यो ओलंपिक खेलों में सोमवार को अचंता शरथ कमल ने जहां टेबल टेनिस में पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया वहीं महिला एकल में मनिका बत्रा और सुतीर्थ मुखर्जी को पराजय का मुख देखना पड़ा। वहीं टेनिस में सुमित नागल की पराजय के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। टेबल […]