सेबी इस दिन सुमंगल इंडस्ट्रीज समेत 7 कंपनियों की 19 संपत्तियों की करेगा नीलामी, जानें वजह
नई दिल्ली, 15 जुलाई। बाजार नियामक सेबी मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स, सन प्लांट बिजनेस लिमिटेड और सुमंगल इंडस्ट्रीज समेत सात कंपनियों की 19 संपत्तियों की 12 अगस्त को नीलामी करेगा। यह कदम इन कंपनियों द्वारा निवेशकों से अवैध रूप से एकत्र की गई धनराशि को वसूलने के सेबी के प्रयासों का हिस्सा है। भारतीय प्रतिभूति एवं […]