तख्ता पलट के बाद कामिल इदरीस बने सूडान के नये प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख ने सौंपी जिम्मेदारी
खार्तूम, 1 जून। कामिल इदरीस ने सूडान के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। इदरीश ने सत्तारूढ़ संक्रमणकालीन संप्रभु परिषद के प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बुरहान के समक्ष शनिवार को शपथ ली। परिषद ने एक बयान में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद बुरहान और परिषद अन्य सदस्यों ने इदरीस से मुलाकात […]
