विश्व कप क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया का भी खाता खुला, लगातार तीसरी पराजय से श्रीलंका की उम्मीदें क्षीण
लखनऊ, 16 अक्टूबर। पांच बार का पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो पराजयों की निराशा से अंततः उबरा और सोमवार को यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर उसने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में खाता खोलने के साथ अपनी उम्मीदें भी जीवंत कर लीं। […]
