आईपीएल-18 : SRH की बड़ी जीत में क्लासेन का नाबाद शतक, गत चैम्पियन KKR को आठवें स्थान पर रहना पड़ा
नई दिल्ली, 25 मई। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकीं दो टीमों के बीच रविवार की रात यहां खेले गए मुकाबले की सारी महफिल दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर हेनरिच क्लासेन लूट ले गए, जिनके विस्फोटक शतकीय प्रहार (नाबाद 105 रन, 39 गेंद, नौ छक्के, सात चौके) से गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने […]
