आईपीएल-18 : मैच से पहले SRH व MI की टीमों ने पहलगाम हमले के मृतकों की दी श्रद्धांजलि
हैदराबाद, 23 अप्रैल। पहलगाम में आतंकियों के जघन्य कृत्य से, जिनमें 26 निरीह पर्यटकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हैं, न सिर्फ देशभर में आक्रोश है वरन उदासी का माहौल भी व्याप्त है। मौजूदा समय जारी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) के तहत यहां बुधवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम […]
