अमरनाथ तीर्थयात्रियों को BSNL का बड़ा तोहफा, लॉन्च किया स्पेशल Yatra SIM, कम खर्च में परिजनों से रहेंगे कनेक्टेड
नई दिल्ली, 5 जुलाई। अमरनाथ यात्रा के लिए BSNL ने स्पेशल Yatra SIM कार्ड लॉन्च किया है। अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्री बीएसएनएल के इस स्पेशल सिम कार्ड से अपने परिजनों के साथ कम खर्च में कनेक्टेड रहेंगे। इस स्पेशल यात्रा सिम कार्ड की कीमत 200 रुपये से भी कम है और यूजर्स को 15 दिनों […]
