केपटाउन टेस्ट : बुमराह ने किए 5 शिकार, टीम इंडिया को 13 रनों की संकीर्ण बढ़त
केपटाउन, 12 जनवरी। न्यूलैंड्स ग्राउंड पर पहला दिन यदि दक्षिण अफ्रीकी पेसरों के नाम रहा तो बुधवार को जसप्रीत बुमराह और उनके साथी गेंदबाज छाए रहे। इस क्रम में बुमराह ने सातवीं बार पारी में पांच शिकार किए और दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे व अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 210 रनों पर सीमित हो […]
