मणिपुर में छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने घर से अगवा कर सिर में मारी गोली
इम्फाल, 17 सितम्बर। अज्ञात हमलावरों ने भारतीय सेना के एक जवान सर्टो थांगथांग कोम का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। मणिपुर के लीमाखोंग मिलिट्री स्टेशन पर तैनात सर्टो थांगथांग कोम छुट्टी पर घर आए थे और उनका तरुंग, नेइकानलोंग, हैप्पी वैली, इंफाल पश्चिम में उनके घर से अपहरण कर लिया गया था। प्राप्त जानकारी […]