भारत के UPI से लिंक हुआ सिंगापुर का PayNow, पीएम मोदी बोले – दोनों देशों के नागरिकों के लिए यह एक तोहफा
नई दिल्ली, 21 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली लूंग मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और सिंगापुर के ‘पे नाउ’ के बीच पैसा हस्तांतरण की लिंक सेवा की शुरुआत के साक्षी बने। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, ‘यूपीआई-पे नाउ लिंकेज (भारत और सिंगापुर […]