पीवी सिंधु 22 दिसम्बर को रचाएंगी शादी, IT विशेषज्ञ वेंकट दत्ता साई संग लेंगी सात फेरे
मुंबई, 3 दिसम्बर। पूर्व विश्व नंबर एक और दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता स्टार भारतीय शटलर पुसर्ला वेंकट (पीवी) सिंधु इसी माह की 22 तारीख को वैवाहिक बंधन में आबद्ध होने जा रही हैं। 29 वर्षीया सिंधु अनुभवी IT विशेषज्ञ और Posidex Technologies के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता साई संग सात फेरे लेंगी। यह […]