फिडे विश्व कप 2025 : सिंडारोव और वेई यी के बीच खिताबी टक्कर, सेमीफाइनल में जीत से कैंडिडेट्स स्पॉट भी पक्का किया
पणजी, 23 नवम्बर। उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंडारोव और चीनी ग्रैंडमास्टर वेई यी ने रविवार को यहां फिडे विश्व कप 2025 के अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में टाईब्रेक के जरिए जीत हासिल कर न सिर्फ आपसी खिताबी मुलाकात तय ही वरन अपना कैंडिडेट्स स्पॉट भी पक्का कर लिया। उज्बेकी जीएम सिंडारोव ने हमवतन नोडिरबेक को मात […]
