चीन के शेनयांग स्थित एक रेस्तरां में विस्फोट, एक की मौत, 33 लोग घायल
शेनयांग, 21 अक्टूबर। चीन के लियाओनिंग प्रांत की राजधानी शेनयांग स्थित एक रेस्तरां में गुरुवार को विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गये। स्थानीय विज्ञापन विभाग ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार हेपिंग जिले के ताइयुआनन स्ट्रीट में विस्फोट आज सुबह करीब आठ बजकर 20 […]