धरती को बचाने के लिए इस कारोबारी ने दान कर दी पूरी दौलत, कहा – जलवायु पर खतरा है
नई दिल्ली, 15 सितम्बर। वैसे तो बिजनेसमैन और अमीर लोगों द्वारा दान किए जाने के तमाम मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन एक अमेरिकी दिग्गज बिजनेसमैन द्वारा दान का सबसे अनोखा मामला सामने आया है। इस बिजनेसमैन ने अपनी पचास साल पुरानी कम्पनी दान कर दी और कहा कि धरती खतरे में है, इसे बचाओ। […]