रूसी औद्योगिक संयंत्र में आग लगने के बाद जोरदार धमाका, 20 लोगों की मौत, 134 घायल
मास्को, 18 अगस्त। रूस के रियाजान क्षेत्र में एक औद्योगिक संयंत्र में शुक्रवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 134 अन्य घायल हो गए। मॉस्को से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में शिलोव्स्की जिले में स्थित इलास्टिक संयंत्र में शुक्रवार को आग लग गई। रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि आपातकालीन […]
