आईपीएल-18 : RCB की चौथी जीत में विराट व साल्ट के धांसू अर्धशतक, घर में पहला मैच खेलने उतरा RR पस्त
जयपुर, 13 अप्रैल। सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार की शाम ओपनरद्वय फिल साल्ट (65 रन, 33 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) व विराट कोहली (नाबाद 62 रन, 45 गेंद, दो छक्के, चार चौके) का धूम-धड़ाका यशस्वी जायसवाल (75 रन, 47 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) के दमदार पचासे पर ज्यादा ही भारी गुजरा और रॉयल […]
